Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Kanpur Breaking: कानपुर सड़क हादसे में 24 लोगों की मौत, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुआ हादसा

Kanpur Breaking: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर नरवर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बकेवर से दो दर्जन से अधिक लोग दर्शन कर ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 24 लोगों की जान चली गई है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। फिलहाल सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घायलों का इलाज जारी।

जानकारी के मुताबिक कानपुर शहर इलाके में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे, उसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी में जा गिरी इस में दो दर्जन से ज्यादा लोग दब गए।

आसपास के लोगों ने जब यह घटना देखी तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।पुलिस ने सभी को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया।
वही कानपुर जोन के एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि अभी सभी को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां डॉक्टर कुछ लोगों का ट्रीटमेंट कर रहे हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई भी जानकारी दी जाएगी।

सीएम योगी ने जताया शोक

कानपुर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है उन्होंने कहा है कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है। इस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मुआफजे का ऐलान

आपको यह भी बता दें कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है। वहीं घायलों को 50 हजार दिए जाएंगे। इस घटना में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है जिसमें 11 महिलाएं हैं और 11 बच्चे शामिल हैं। कुछ लोगों की अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles