Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन का आगाज़ हंगामे के साथ हुआ है…और इस हंगामे के पीछे वजह थी आरक्षण को लेकर विपक्ष की तरफ़ से मचाया जा रहा शोर…सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने जोरदार हंगामा किया.इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर भड़कते हुए अपना आपा खोते नज़र आए…आरक्षण पर विपक्ष का हंगामा देख नीतीश कुमार का गुस्सा इतना तेज हो गया…कि उन्होंने RJD की महिला विधायक को भी फटकार लगा दी.
‘….इन लोगों ने कुछ किया है’
आरक्षण को 9वीं सूची में शामिल करने की मांग कर रहीं RJD विधायक रेखा देवी पर भड़के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो, कहां से आते हैं, इन लोगों ने कुछ किया है…साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि 2005 के बाद महिला को हमने ही आगे बढ़ाया है…इस बीच उन्होंने ये भी कह दिया कि चुपचाप बात सुनो, अभी हम बोल रहे हैं..
पहले भी सदन के अंदर आपा खो बैठे हैं नीतीश
ये पहली बार नहीं जब सदन के अंदर नीतीश कुमार गुस्से में भड़के हों…अभी हाल ही में नवंबर 2023 में जब बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार थी तब भी नीतीश कुमार सदन में अपना आपा खो बैठे थे…जनसंख्या नियंत्रण पर सदन में नीतीश कुमार ने विवादित स्टेटमेंट दिया…जिसके बाद बीजेपी ने नीतीश को आड़े हाथों ले लिया. उससे पहले साल 2020 में जब नीतीश बीजेपी के साथ थे तब भी शिक्षक बहाली को लेकर तेजस्वी यादव पर भड़क गए थे. इस दौरान उनकी जुबांन फिसली और ये बोल गए कि नौकरी क्या तेजस्वी यादव अपने बाप के पास से लेकर आएंगे.