Yogi Adityanath on Akhilesh yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UPSSSC द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित 1,334 जूनियर इंजीनियरों और फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किए।इस दौरान सीएम योगी ने ऐसा बयान दे दिया जिसकी चर्चा अब चारो ओर हो रही है। सीएम योगी ने आदमखोर भेड़ियों के आतंक से जोड़ते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा।आज प्रदेश के कुछ जिलो में आदमखोर भेड़िया आतंक फैलाया हुआ है,2017 के पहले भी यही स्थिति थी,इन लोगो ने भी ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे,इनके महाभारत के सारे किरदार थे, चाचा भतीजा सब वसूली पर निकल जाते थे।
‘टीपू भी सुल्तान बनने चले….’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, ‘कहा, “2017 से पहले जिन्होंने देश को लूटा, आज जब उनके सपने टूट गए, तो टीपू भी सुल्तान बनने चले, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं… उन्होंने राज्य के युवाओं, व्यापारियों और उद्यमियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। आज कोई भी आपकी क्षमता और योग्यता के रास्ते में बाधा नहीं बन सकता है। यदि कोई बाधा उत्पन्न हुई तो हमें उसे हटाएंगे… जो लोग बेईमानी और भ्रष्टाचार करेंगे उनकी संपत्तियों को कुर्क करके गरीबों में वितरित करने का काम करेंगे।’