UP Trousim Department Fellowship: अगर आप ग्रेजुएट हैं और घूमने फिरने का शौक रखते हैं तो ये ख़बर आपके काम की है। क्योंकि यूपी सरकार आपके लिए लेकर आई है एक खास कार्यक्रम जिसमें आपको मिलेंगे 40 हज़ार रुपए प्रतिमाह। जी हां, दरअसल, सरकार यूपी दर्शन करने के इच्छुक लोगों के लिए मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप कार्यक्रम लेकर आई है। इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2024 है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार कैंडिडेट्स को 40 हजार रुपये प्रतिमाह देगी।
एक एक टैबलेट भी दिए जाएंगे
इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त संस्थानों और विश्वविद्यालय से कम से कम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन और उच्च शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इस योजना में पर्यटन, संस्कृति, इतिहास जैसे विषयों में काम करने वाले रिसर्चर्स का चयन किया जाएगा। रिसर्चर डीएम, डिविजनल कमिश्नर और टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों की निगरानी में काम करेंगे। मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम के तहत रिसर्चर को 30 हजार रुपए पारिश्रमिक और 10 हजार रुपए फील्ड विजिट के लिए हर महीने दिए जाएंगे। इसके साथ ही शोधकर्ताओं को एक टैबलेट भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में कैंडिडेट्स के पास टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट एमबीए हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म और ट्रेवल पीजी डिप्लोमा ट्रैवल एंड टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी टूरिज्म और ट्रेवल पीजी डिप्लोमा ट्रैवल एंड टूरिज्म हॉस्पिटैलिटी पर्यटन व पुरातत्व में डिग्री या डिप्लोमा धारियों को वरीयता दी जाएगी।