Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

यूपी के मैनपुरी जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हैवानियत

मस्जिद में लोग आल्लाह से दुआ मांगने जाते हैं अल्लाह को याद करने जाते हैं लोग कहते हैं अल्लाह का फरमान सबसे ऊपर है उसके फरमान से बढ़कर कुछ भी नहीं साथ ही लोग यह करते हैं कि दुनिया की सबसे पाक जगह मस्जिद से उससे ज्यादा पाक कुछ नहीं. लेकिन मस्जिद से कभी कभी ऐसी खबर सामने आती है जोकि की इन सारी चिजों पर सवाल खड़ा करती है. कभी मस्जिद से बम बनने की खबर सामने आती है तो कभी मासुम बच्चियों के साथ रेप की घटनाओं की भी खबरे सामने आती हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से सामने आया है जहां मस्जिद के एक इमाम पर 8 साल की नाबालिग बच्ची का रेप करने का आरोप लगा है. आरोपित इमाम का नाम जमाल अहमद बताया गया है. जब पुलिस को इस मामले की खबर लगी तो उन्होंने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस प्रशासन ने बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.

ajmal

यह पूरी घटना कल यानी बुधवार की है. मीडिया रिपोर्ट्सकी माने तो आरोपित इमाम की उम्र 52 साल के करीब है. वह किसनी गाँव की मस्जिद में बीते 10 सालों से इमाम है. वह किसनी गाँव में बच्चों को इस्लामी शिक्षा देता था. और पीड़िता बच्ची भी अपनी बहन के साथ उसी मस्जिद में पढ़ने जाती थी. जिस दिन बच्ची के साथ घटना हुई तो वो उस दिन घर देर से पहुँची. और आते ही परिवार वालों को उसकी तबियत ठीक नहीं लगी. परिजनों की माने तो बच्ची ने उन्हें बताया कि जमान अहमद ने सारे बच्चों की छुट्टी कर उसे पढ़ाई कराने के नाम पर रोक लिया. साथ ही उसकी छोटी बहन को भी  मूँगफली दे कर मस्जिद से बाहर भेज दिया.

mainpuri police

इसके बाद कथित तौर पर आरोपित बच्ची को अलग कमरे में ले गया और 8 साल की बच्ची से कहा कि वो अपने कपड़े उतारे. बच्ची के कपड़े उतारने के बाद आरोपित ने अपने कपड़े भी उतार दिए. कथित तौर पर आरोपित ने उसे अल्लाह और कुरान की कसम देकर उसके साथ रेप किया. साथ ही आरोपित ने उससे कहा कि यह बात किसी को नहीं बतानी और रोज की तरह पढ़ने आना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles