यूपी में मौसम बेशक ठंडा का है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चुनावी सरगर्मी सर चढ़कर बोल रही है. नेताओं के मुंह से तो तमाम तरह की बाते निकल ही रही है. लेकिन अब जनता की भी सुन लिजिए. जो इसी सूबे के है और सरकार बदलने की कवायद रखते है. जी हां सोशल मीडिया पर जाटों को धमकी देने का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
जिसे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सलभमणी त्रिपाठी 24 जनवरी को ट्विट किया. विडियो में कुछ लोग जाटों को धमकाते नजर आ रहे है. वीडियो को शेयर करते हुए सलभमणी त्रिपाठी ने लिखा कि
वीडियो में आप देख सकते है कि कुछ लोग टोपी लगाए हुए है. वीडियो शामली का बताया जा रहा है. उनमें से एक कह रहा है कि ब्लाक में जाट नाहिद हसन के साथ कुछ हरकत कर रहे है. अगर वहां उन ब्लाक में जाट नाहिद हसन के साथ कुछ हरकत करेंगे तो हम यहां उनके साथ हरकत कर देंगे. वहां तुम 24 हजार हो. हम यहां 90 हजार है. इलाज बांध देंगे. भूसे भर देंगे. ये भाषा और कहने के लहजे को समझिए. ये हाल तब को जब सत्ता में सरकार बदली नहीं है. चुनाव होने अभी बाकी है. ये वीडियो कब की है ये तो पता नहीं लग पाया है. लेकिन वीडियों में सभी लोगों ने ठंड के कपड़े पहने हुए है. कुछ ने साल भी ओढ़ रखी है. ऐसे में माना जा सकता है कि ये वीडियों इसी साल का है. लेकिन अब देखना होगा कि वीडियों को पुलिस संज्ञान में लेते हुए क्या कार्रवाई करती है.