Kangna Ranaut On Rahul: बीजेपी को शायद सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है…क्योंकि विपक्ष का काम है राई का पहाड़ बनाना और तिल का ताड़ बनाना…लेकिन बीजेपी के ही कुछ नेता ऐसे हों जो बार-बार विपक्ष को इस प्रकार के मुद्दे उनकी झोली में डाल दें..जो चुनाव में पार्टी के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। दरअसल, मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत आजकल अपने दिए विवादित बयानों की वजह से सवालों में हैं। कंगना अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन में लगी हैं..इस दौरान उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके कारण वो एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई हैं.
राहुल गांधी के सिर्फ कुर्सी के लिए सोचते हैं
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू देते हुए कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि, राहुल गांधी के पास कोई ठोस विचार नहीं है. राहुल गांधी की इंदिरा गांधी से तुलना करना सिर्फ एक मजाक है.वे सिर्फ कुर्सी के लिए सोचते हैं. वो हर बार अपनी विचारधारा बदलते हैं…राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है..कंगना के बयान के बाद कांग्रेस तो कंगना पर भड़की हुई है लेकिन बीजेपी ने भी कंगना को उनके विवादित बयानों को लेकर चेतावनी दे दी है.
कुछ दिन पहले किसानों को लेकर दिया था विवादित बयान
दरअसल कंगना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में किसानों को लेकर विवादित बयान दिया था.. कंगना ने कहा था, अगर हमारी लीडरशीप कमजोर होती तो देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी. सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ था. प्रदर्शन की आड़ में हिंसा फैलाई गई.वहां बलात्कार हो रहे थे. लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था. इस स्थिति में भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी. केंद्र सरकार ने जब कृषि कानूनों को वापस लिया तो सभी प्रदर्शनकारी चौंक गए. इस आंदोलन के पीछे एक लंबी प्लानिंग थी.