Israel-Palestine War: इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद से सी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग जारी है।इसी बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने आज (10 अक्टूबर 2023) को भारत के प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। नेतन्याहू ने पीएम मोदी को इजरायल की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स के हैंडल से ये जानकारी दी है। बता दें कि भारत पहले ही इजरायल को अपना समर्थम दे दिया है।पिछले दिनों पीएम मोदी ने इजरायल पर आतंकी संगठन हमास के हमले की निंदा की थी।
‘इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं’
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात-चीत की जानकारी दी। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘फ़ोन पर इजरायल के वर्तमान में चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं।भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।‘
इजरायल के राजदूत ने दिया धन्यवाद
वहीं पीएम मोदी द्वारा इजरायल के पीएम से फोन पर बात करने और अपना समर्थन देने पर भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।नाओर गिलोन ने एक्स पर पीएम के पोस्ट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि,”एक बार फिर धन्यवाद पीएम @नरेंद्रमोदी जी।चूँकि हमें अपने भारतीय भाइयों और बहनों से बहुत अधिक समर्थन मिलता है, दुर्भाग्य से मैं आपमें से प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देने में असमर्थ हूँ।कृपया इसे हमारे सभी मित्रों के प्रति मेरी कृतज्ञता के रूप में स्वीकार करें।