American Man Sucide in Greater Noida:दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक अमेरिकी नागरिक ने सुसाइड कर लिया है। अमेरिकी नागरिक ने 22वीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
अपनी पत्नी के साथ रहता था
एंथोनी क्रिस्टोफर अमेरिका का रहने वाला था उसने भारतीय मूल की महिला के साथ शादी की थी। बता दें कि क्रिस्टोफर अपनी इंडियन पत्नी और एक साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक सोसाइटी में रहता था। वह साल 2020 से ही यहां रहता था। क्रिस्टोफर यहां एक एनजीओ में काम करता था जबकि उसकी वाइफ पेशे से वकील थी। सोसाइटी के गार्ड के मुताबिक क्रिस्टोफर अपने बिल्डिंग के 22वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। वहीं अभी तक सुसाइड का कारण का पता नहीं चल पाया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कटारिया ने बताया कि मगंलवार शाम 7 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि महागुण सोसायटी में एक अमेरिकी युवक की 22वीं फ्लोर से गिर कर मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर लिया है। साथ ही घटना की जांच में जुट गई।
क्रिस्टोफर को मिल चुका है गांधी पीस अवार्ड
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि एंथोनी क्रिस्टोफर ने सैलुटीना से साल 2020 में शादी की थी। तभी से दोनों सोसायटी में रह रहे थे। साल 2013 में एंथोनी को इंटरनेशनल गांधी पीस अवार्ड भी मिल चुका है। वहीं जिस वक्त ये घटना हुई उस समय क्रिस्टोफर घर में अकेला ही था