Emergency Alert Message: क्या आपका मोबाइल भी अचानक वाइब्रेट करने लगा है। साथ ही अलर्ट का मैसेज भेजा गया है? ये मैसेज भारत सरकार की तरफ से एक बार फिर से स्मार्टफोन यूजर्स को अलर्ट भेजा गया है। हैरानी की बात यह है कि आज (10 अक्टूबर) एक दो बार नहीं बल्कि चार-पांच बार इनरजेंसी अलर्ट का मैसेज आया। मोबाइल फोन में बार-बार अलर्ट देख लोग हैरान हो रहे और परेशान दिख रहे हैं। लोग जानना चाह रहे हैं कि ये अलर्ट मैसेज क्यों आ रहे हैं?
ये मैसेज आया था
यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है। टाइमस्टैम्प: 10-10-2023 11:40 AM 12
अलर्ट सिस्टम की हो रही है टेस्टिंग
बता दें कि इस समय भारत सरकार एक खास तरह के अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है ताकी जरुरत पड़ने पर सभी मोबाइल यूजर्स को एक साथ मैसेज भेजा जा सके।इसी फीचर को टेस्ट करने के लिए सरकार के तरफ से अलर्ट का मैसेज भेजा रहा है।हालांकि, इससे पहले मोबाइल यूजर्स को सिर्फ एक बार ही अलर्ट मैसेज आया था।
जानिए क्या है इसका मकसद
अगर आपको अलर्ट मैसेज आ रहे हैं तो इसको लेकर घबराए नहीं और न ही पैनिक हों। सरकार की तरफ से आने वाला यह अलर्ट मैसेज पैन इंडिया इमरजैंसी अलर्ट सिस्टम का पार्ट है। इसे सरकार National Disaster Management Authority की तरफ से तैयार किया गया है। इसका मकसद लोगों को इमरजेंसी की कंडिशन में मैसेज भेजना है।