Ajab Gajab News: महाभारत में पांडवों ने जुए में अपनी पत्नी द्रौपदी तक पर दांव लगा दिया था। महाभारत की लड़ाई की एक वजह यह भी रही है। इसी तरह की एक घटना यूपी से सामने आई है जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं, लोग सोच रहे हैं कि इस जमाने में भी ऐसा होता है क्या?
यह अजब गजब घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकली मोहल्ला की है, जहां एक महिला लूडो में खुद को दांव पर लगा दिया और अपने मकान मालिक के हाथों हार गईं। महिला अब मकान मालिक के साथ रहने को तैयार भी हो गई है। इसके लिए वह अपने पति पर तलाक के लिए दबाव बना रही है।
पति पैसा भेजता रहा, पत्नि लूडो में हारती रही
दरअसल, प्रतापगढ़ के देवकली मोहल्ला निवासी एक युवक 6 माह पहले नौकरी के सिलसिले में राजस्थान गया था। यहां उनकी पत्नी एक किराए के घर में रह रही थी। पति के मुताबिक, वह हर महीने पत्नी को रुपए भेजता रहा और पत्नी अपने मकान मालिक के साथ लूडो और ताश खेलती रही।
पति के मुताबिक उसके द्वारा हर महीने भेजे गए रुपयों को पत्नी लूडो में हारती गई। जब पैसे खत्म हुए तो पत्नी ने लूडो के खेल में खुद को ही दांव पर लगा दिया। इतना ही नहीं वह लूडो के खेल में हार भी गई, इसके बाद वह मकान मालिक के साथ रहना चाहती है। इसकी जानकारी जब पति को हुई तो, उसके होश उड़ गए।
पत्नि तलाक के लिए पति पर दवाब डाल रही है
जब पीड़ित पति को पूरी घटना की जानकारी हुई तो वह आनन-फानन में राजस्थान से प्रतापगढ़ आ पहुंचा। यहां पत्नी ने लूडो में खुद को हार जाने की बात कही। पति का आरोप है कि अब उसकी पत्नी उसे धमकी दे रही है, साथ ही तलाक देने के लिए दबाव बना रही है। वहीं पति पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है।
पुलिस का कहना है कि उसकी जानकारी में ऐसी कोई घटना सामने नहीं है हालांकि पति का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पति अपने पत्नि रेनू की वापसी की मांग कर रहा है। पति का आरोप है कि, मकान मालिक ने उसकी पत्नी को बहला फुसला लिया है।