Rahul Gandhi Disqualified: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। कल( 23 मार्च) को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद आज लोक सभा सचिवालय ने पत्र जारी कर राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने की घोषणा कर दी है।
आज सुबह में इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसके अलावा आगे की रणनीति को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के साथ लंबी चर्चा भी की थी। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया, जिस वजह से दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा। फिर कांग्रेस नेताओं ने संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। इस दौरान लोकसभा में कांग्रेस विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।
राहुल गांधी को का ही ज़मानत भी मिल गई थी
सुनवाई के दौरान राहुल गांधी ने कोर्ट से कहा कि मेरा इरादा गलत नहीं था। उनके बयान से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में अपने लिए कम सजा दिए जाने की मांग की है। वायनाड के सांसद के खिलाफ उनकी एक आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए मामला दर्ज किया गया था। हालांकि ,अब इस मामले में राहुल को जमानत भी मिल गई है। उन्होंने सुनवाई के दौरान अपने बयान को लेकर माफी मांगने से इनकार कर दिया था।
जानिए क्या है पूरा मामला?
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों होते हैं? इस टिप्पणी पर काफी बवाल मचा था। जिसके बाद बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। कहा गया कि, राहुल गांधी का बयान पूरे मोदी समाज के लिए अपमानजनक है और इससे पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया गया है।