Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Viral Video – NDA के छात्र सैनिकों ने गाया ऐसा गाना, लोग देखकर रह गए आश्चर्यचकित

यूं तो नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी की NDA  अपने अनुशासन, सख्ती और नियम-कायदों के लिए जाना और पहचाना जाता है. हर कोई सोचता है कि वहां का माहौल काफी सख्त होता होगा. हालांकि, आपको बता दें कि जैसा आप सोच रहे हैं, वैसा भी नहीं है. यहां भी मौज-मस्ती का माहौल रहता है और यहां आए बच्चे भी तरह-तरह की मस्ती करते हुए आपको दिख जाएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर इस एकेडमी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नेशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र बड़ा ही प्यारा गाना गा रहे हैं. ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है

nda 1

उसमें छात्रों का एक ग्रुप साथ बैठकर ‘छाप तिलक सब छीनी’ से लेकर रातां लंबियां गुनगुनाते हैं. कहने का मतलब है माहौल पूरा सेट हो रखा है. वीडियो में दिखता है कि एक युवक गिटार बजा रहा होता है. ये नजारा देख हर किसी को अपने उन दिनों की याद आ जाएगी जब सब अपने पुराने यारों संग महफिल जमाकर मौज करते थे. बस इसी वीडियो ने लोगों का दिन बना दिया. ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि ये वीडियो नेशनल डिफेंस एकेडमी के स्क्वाड्रन एंटे रूम का है. शायद ये छात्रसैनिक बटालियन प्रोग्राम की तैयारी कर रहे हैं. वही इस वीडियो प लाखों से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो पहले ‘छाप तिलक सब छीनी’ गाते हैं. इसके बाद वो ‘आज दिन चढ़ेया तेरे रंग वर्गा’ को भी बीच में जोड़ देते हैं. इसके बाद लास्ट में वो ‘रातां लम्बियां’ गाते हैं.

वीडियो में दिखता है कि एक युवक गिटार बजा रहा होता है. वैसे भी लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आया. एक यूजर ने लिखा कि इनमें से कुछ जवान देश में आने वाले 35 वर्षों में चीफ होंगे,  कुछ देश को डिफेंड करने के लिए याद रखे जाएंगे, उन्हें बहादुरी के पुरस्कार मिलेंगे. हमें इन सभी पर गर्व है. वैसे आपको कैसी लगी इन छात्रसैनिकों की परफॉर्मेंस.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles