Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पंजाब में कांग्रेस ने CM पद का किया ऐलान इन नामों पर हो रही थी पहले से चर्चा

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार रविवार को कांग्रेस ने अपने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर ही दिया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने लुधियाना में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए उनके नाम का ऐलान किया. राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी जी मुख्यमंत्री बने, उनमें अहंकार नहीं है, जनता के बीच जाते हैं. साथ ही पूछा कि क्या आपने कभी नरेंद्र मोदी को जनता के बीच जाते हुए देखा. सड़क पर किसी की मदद करते हुए देखा है? नहीं करेंगे क्योंकि वो प्रधानमंत्री नहीं राजा हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कहा कि गरीब घर का सीएम चाहिए, जो गरीबी को समझे, जो पंजाब को समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरूरत है.

sidu

राहुल गांधी ने कहा कि मुश्किल फैसला था, लेकिन पंजाब के लोगों और कार्यकर्ता ने इसे आसान बना दिया. वहीं नाम के ऐलान के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है. चन्नी ने कहा कि मुझे हिम्मत, मुझे पैसा, मुझे साथ पंजाब के लोगों और आप सबका चाहिए.  तभी ये लड़ाई लड़ पाऊंगा. साथ ही चन्नी ने कहा कि कभी कोई गलत काम नहीं करूंगा. गलत पैसा घर नहीं आने दूंगा, सिर्फ ट्रांसपरेंसी रहेगी.

sidu 3

पंजाब को सोना बना दूंगा. नवजोत सिंह सिद्धू का मॉडल पंजाब बनेगा, जो सिद्धू साहब करना चाहेंगे वो करेंगे. जाखड़ साहब की लीडरशिप पंजाब को आगे ले जाएगी, मैं सिर्फ माध्यम बनूंगा. कौन हैं चरणजीत सिंह चन्‍नी आइए हम आपको बतातें है. 1966 में राज्य पुनर्गठन के बाद पहली बार कोई दलित पंजाब का मुख्यमंत्री बना तो वो चन्‍नी ही है. अमरिंदर सिंह के पद छोड़ने के बाद उन्‍हें सह जिम्‍मेदारी सौंपी गई थी। चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे। वो पंजाब का मुख्‍यमंत्री बनने वाले पहले दलित नेता है। उन्‍हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र का कद्दावर कांग्रेस नेता माने जाता हैं. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2007 से श्री चमकौर साहिब से विधायक हैं। चरणजीत सिंह चन्नी लगातार तीन बार से कांग्रेस के विधायक है पंजाब की चमकौर साहिब विधानसभा सीट से वो विधायक चुनकर आते रहे हैं और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में भी मंत्री थे. चरणजीत सिंह चन्‍नी 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे. इस तरह देख जाए तो पंजाब की राजनीत‍ि में चन्‍नी का नाम काफी पुराना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles