Social Media Viral Post: आए दिन सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा पोस्ट वायरल हुआ जो सभी की भावुक कर दिया है। एक डिलीवरी बॉय सोनू अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर नई दिल्ली के खान मार्केट स्थित स्टारबक्स में ऑर्डर लेने पहुंचे थे. सोनू को एक पिता के साथ मां का भी फर्ज निभाते देख स्टारबक्स के स्टोर मैनेजर देवेन्द्र मेहरा का दिल भर आया. उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा, इस डिलीवरी बॉय ने हमारा दिल छू लिया. वह एक सिंगल पैरेंट है. घर पर तमाम चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अपनी दो साल की बेटी की देखभाल करते हुए कड़ी मेहनत कर रहा है. सोनू का डेडिकेशन किसी को भी इन्सपायर कर सकता है.
डिलीवरी बॉय ने दी सीख
फोटो शेयर करने वाले देवेंद्र ने आगे लिखा, हमें बेबीसिनो की एक छोटी सी मिठाई देने का सौभाग्य मिला, जिससे उनके चेहरे पर थोड़ी-सी मुस्कान आ सके. इसके साथ ही कहा कि सोनू ने हमें मुश्किल घड़ी में भी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे न हटने की सीख दी है. उन्हें और उनकी बेटी को शुभकामनाएं