Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Mulayam Singh Yadav: नहीं रहे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सपा संरक्षक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। 82 साल के मुलायम सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि मुलायम सिंह यादव को यूनिन में इंफेक्शन, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबियत लगातार नाजुक बनी हुई थी, उन्हें डॉक्टर्स की टीम ने लाइफ सेविंग ड्रग्स पर रखा था।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी


अस्पताल में मुलायम सिंह की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉं. नरेश त्रेहन कर रहे थए। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम सिंह ने सुबह 8.16 मिनट पर आखिरी सांस ली। मुलायम सिंह यादव के बेटे और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार की सुबह ट्वीट के जरिए नेताजी के निधन की पुष्टि की। अखिलेश ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा- ‘मेरे आदरणीय पिताजी नहीं रहे।’

मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलते ही मेदांता अस्‍पताल पर उनके समर्थकों, परिवार के नजदीकी लोगों और राजनीतिक नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी है। बड़ी संख्‍या में आ रहे लोगों को देखते हुए अस्‍पताल पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कई बड़े नेताओं ने की मुलाकात


जब से मुलायाम सिंह यादव अस्पताल में भर्ती हुए थे तब से लगातार उनके समर्थक और प्रशंसक उनकी बेहतर सेहत के लिए पूजा प्रर्थना कर रहे थे। रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी।

मुलायम सिंह का जीवन परिचय


मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था। उनके पिता सुघर सिंह मैनपुरी सीट से लोगसभा सांसद हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता है। वो तीन बार यूपी के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles