बाइक पर स्टंट करना बेहद खतरनाक होता है. लेकिन फिर भी इंटरनेट पर बहुत से नौजवानों के वीडियो मौजूद हैं. जिनमें वे मोटरसाइकिल पर रोंगटे खड़े करने वाले स्टंट्स को अंजाम देते नजर आते हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियों शेयर किया गया. जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर छा गया है. इस क्लिप में एक बुजुर्ग स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर हैरतअंगेज करतब करता दिखाई दे रहा है. उनका जोश देखकर लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया है.
इस वीडियों में देखा जा सकता है कि सफेद कुर्ता-पायजामा और गर्दन में शाल लपेटे एक दादा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की सवारी कर रहे हैं. लेकिन उनका बाइक चलाने का अंदाज बड़ा अलग है. जिसके चलते ये वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, वो चलती बाइक का हैंडल छोड़ दोनों हाथों को बल्ले-बल्ले वाले स्टाइल में हवा में उठाए सीट पर बार-बार उठ बैठ रहे हैं अंत में वो बाइक की सीट पर लेट ही जाते हैं. ये देखकर पब्लिक शॉक्ड है कि भैया इस उम्र में इतना साहस और फुर्ती कैसे.
असल में, ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जिसे अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो भारत का ही है, लेकिन किस हिस्सा का है और क्लिप में नजर आ रहे दद्दा कौन हैं. फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है. हालांकि, लोग जहां एक तरफ दद्दा का स्वैग देखकर उनके मुरीद हुए जा रहे हैं तो वहीं बहुत से लोगों को उनकी चिंता भी सता रही है कि ऐसे स्टंट करते हुए कहीं कोई दुर्घटना हो गई तो मामला गंभीर हो सकता है.