Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

पुष्पा फिल्म को असल जिंदगी में उतार के किया अपराध, पुलिस ने धर-दबोचा

अल्लू अर्जुन की तमिल एक्शन फिल्म पुष्पा द राइज  कितनी शानदार साबित हुई.  इसका अंदाजा केवल फिल्म की कलकेशन देखकर नहीं बल्कि लोगों पर चढ़ी खुमारी को देखकर लगाया जा सकता है. इसके डॉयलॉग्स, गाने, अल्लू अर्जुन का स्टाइल लोगों के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर ना सिर्फ आम जनता बल्कि सेलिब्रेटी भी जमकर रिल्स बना रहे हैं. जहां अब तक केवल अभिनेता और खिलाडी ही फिल्म से प्रेरित हो रहे थे. तो वहीं अब चोर और पुलिस भी फिल्म के दीवाने होते नजर आ रहे हैं. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने एक शख्स ने फिल्म से इंस्पायर होकर लाल चंदन की तस्करी करने की कोशिश की लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सका. पुलिस ने उसे धर दबोचा. दरअसल मामला महाराष्ट्र का है.

pc 3

जहां पुलिसवालों को एक ऐसा ट्रक मिला है जिसमें पुष्पा स्टाइल में एक चोर करोड़ों का लालचंदन ले जा रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यासीन इनायथुल्ला नाम का ये शख्स कर्नाटक-आंध्र सीमा से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर लाल चंदन से भरे ट्रक के साथ पकड़ा गया. वही पुलिस का कहना है कि यासीन ने पुष्पा फिल्म से इंस्पायर होकर पहले ट्रक में लाल चंदन की लकड़ी रखी थी. इसके बाद उसके ऊपर फल-सब्जी के डिब्बे रखे थे. यहां तक कि जिस ट्रक से वो तस्करी कर रहा था.

pc 4

उस पर कोविड-19 आवश्यक उत्पादों का स्टीकर भी लगा हुआ था. वही घटना के बाद की तस्वीर को यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी सुक्रिति माधव मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और कैप्शन देते हुए लिखा कि रील लाइफ में , पुष्पा झुकेगा नहीं और रियल लाइफ में पुष्पा झुकेगा भी और धरा भी जाएगा. उनका अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles