उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में दबंगों की दबंगई एक बार फिर दबंगों की दबंगई सामने आई…जहां राठ कस्बे के शिकंदरपुरा इलाके में शराब के नशे में धुत 3 दबंगों ने युवक के साथ सरेआम गाली गलौज करते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. वही अचानक हुई फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
जिसके बाद फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.. और मौके पर पहुंचे लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया. जबकि दो अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. पकड़े गए आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा मामला कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि तीन युवक संदिग्ध वस्तु लेकर भाग रहे है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के बाद पीड़ित युवक ने बताया कि शाम के समय में अपनी दुकान को बंद कर रहा था तभी कश्बे के तीन युवक शराब के नशे में धुत होकर आए बिना किसी बात के उसके साथ गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग करने लगें.
हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक युवक गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य युवको की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. लेकिन अब देखना होगा कि पुलिस मामले में लिप्त अन्य आरोपियों को कब गिरफ्तार करेगी.