S. Jaishanker On Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच कल (5 अगस्त 2024) पूर्व पीएम शेख हसीना ने बांग्लादेश को छोड़कर भारत आ गई.इस वे फिलहाल गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के सेफ हाउस में मौजूद हैं. इसी बीच बांग्लादेश में हिंसा तेज है. वहीं आज इस मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के दोनों सदनों को हिंसा को लेकर जानकारी दी.पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा में बांग्लादेश को लेकर बयान दिया. उन्होंने संसद को जानकारी देते हुए कहा कि, बांग्लादेश का राजनीतिक हालात उनका अंदरुनी मामला है लेकिन भारतीय और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहीं हिंसा भारत के लिए चिंता की बात है.
‘बहुत ही कम समय में भारत आने के लिए मंजूरी मांगी’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे बताया कि, 5 अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी ढाका में एकत्र हुए…. सुरक्षा प्रतिष्ठान के नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया… बहुत ही कम समय में उन्होंने भारत आने के लिए मंजूरी मांगी… हमें बांग्लादेश प्राधिकरण से उड़ान मंजूरी के लिए अनुरोध भी प्राप्त हुआ… वह कल शाम को दिल्ली पहुंचीं…
विदेश मंत्री ने की सर्वदलीय बैठक
स्टेटमेंट देने से पहल मोदी सरकार ने इसे लेकर सर्वदलीय बैठक भी की… इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई नेता मौजूद थे… मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्थिति के बारे में विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों को जानकारी दी… मीटिंग में विपक्ष के तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार के कदम को उचित ठहराया और कहा कि केंद्र सरकार जो भी कदम उठा रही है… वो सही है… जानकारी के मुताबिक बैठक में LoP राहुल गांधी ने सवाल पूछे… जिसमें विदेशमंत्री ने जवाब दिया…
राहुल गांधी का सवाल
‘क्या हिंसा के पीछे विदेशी ताक़त का हाथ है?’
एस जयशंकर का जवाब
‘संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता’