Bangladesh Row: बांग्लादेश में 15 साल का शासन महज 45 मिनट में खत्म हो गया… बगावत के बाद शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर उतरी और पिछले 26 घंटे से ज्यादा वक्त से सेफ हाउस में है… बांग्लादेश में जारी उथल पुथल पर भारत सरकार पैनी नजर बनाए हुए… सबसे पहले बांग्लादेश से लगी अपनी सीमाओं को सील कर दिया गया है… सबसे पहले बताते हैं कि किन-किन राज्यों में कितने किलोमीटर सीमा बांग्लादेश से जुड़ी है.
बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा
प. बंगाल- 2216 KM
त्रिपुरा- 856 KM
मेघालय- 443 KM
असम- 263 KM
मिजोरम-318 KM
यानी 4096 किलोमीटर सीमा बांग्लादेश से लगी हुई है… जिसके बाद बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है… BSF हर गतिविधियों पर नजर रख रही है… BSF के DG बॉर्डर पर हैं… दौरा कर रहे हैं… पड़ोसी देश में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने सतर्कता बढ़ा दी है… बीएसएफ के डीजी पेट्रापोल बॉर्डर पर हालातों का जायजा लेने पहुंचे हैं… पड़ोसी मुल्क में हालात ठीक नहीं है… और ढाका के हालातों पर दिल्ली की पैनी नजर भी है… बांग्लादेश के हालात को लेकर विदेशमंत्री एस जयशंकर ने संसद को रूबरू करवाया… और बताया कि शेख हसीना कैसे भारत पहुंचीं और अब बांग्लादेश के हालात कैसे हैं…