Varanasi Tamato seller Viral video: देश में इन दिनों टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलो से पार कर चुकी है। टमाटर के बढ़ते किमतों को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार को घेर रही है। इसी बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सपा नेता ने टमाटर के बढ़ते किमतों को लेकर अजीबोगरीब अंदाज में प्रदर्शन किया है। जिसके बाद पुलिस ने सपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। पुलिस के इस एक्शन पर अब इसे लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है।
दरअसल, वाराणसी के नगवा इलाके में रविवार को सपा कार्यकर्ता ने सब्जी विक्रेता बनकर अनोखा प्रदर्शन किया था, जिसका वीडियो अखिलेश यादव ने भी ट्विट किया था।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह घटना यूपी के वाराणसी की है, जहां सपा नेता अजय फौजी नामक एक व्यक्ति ने सब्जी विक्रेता बनकर अपने दुकान में दो बाउंसर लगा रखें थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था। वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब ग्राहक दुकान पर पहुंचते हैं तो ये बाउंसर ग्राहकों को रोक देता हैं। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहते हैं कि कोई टमाटर को दूर से भी न देखे और नहीं छूने की कोशिश करें।
अखिलेश यादव हुए आगबबूला
अपने पार्टी के कार्यकर्ता के गिरफ्तारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव आगबबूला हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है, ‘जिस देश-प्रदेश में स्वस्थ व्यंग्य और कटाक्ष के लिए स्थान न हो वहाँ समझ लेना चाहिए, दूसरों को डरानेवाली सत्ता, स्वयं डरी हुई है। ‘मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ की बात इस माहौल में बेमानी जुमला लगती है। देश के प्रमुखतम संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र का ये हाल है तो बाकी देश में क्या होगा।‘