S Jaishankar files Nomination For Rajya Sabha: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश भर की सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में आ चुकी है। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात से नामांकन किया है। बता दें कि, विदेश मंत्री एस जयशंकर का संसद का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। वहीं इस सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। रविवार को एस जयशंकर नामंकन को लेकर गांधीनगर पहुंचे थे जहां बीजेपी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नामांकन भकने के बाद बोलें एस जयशंकर
नामांकन भरने के बाद एस जयशंकर ने कहा कि, मैंने अभी नामंकन दाखिल किया है और मैं फिर से भाजपा का उम्मीदवार बना हूं। मैं पीएम मोदी और गुजरात की जनता का आभार प्रकट करता हूं। पिछले 4 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हुए बदलावों का हिस्सा बनने का मुझे अवसर मिला। मुझे आशा है कि, आने वाले 4 सालों में देश में जो भी प्रगति होगी उसमें भी मैं अपना योगदान दे सकूंगा। मैंने पिछले 4 सालों में गुजरात से बहुत कुछ सीखा है।
कांग्रेस नहीं उतारेगी उम्मीदवार
कांग्रेस ने इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है। गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं। बता दें कि पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 156 सीटों पर चुनाव में जीत दर्ज की थी। गुजरात में राज्यसभा की कुल 11 सीट है जिसमें 8 पर बीजेपी का कब्जा है वहीं 3 सीट कांग्रेस के पास मौजूद है।
जानिए कब होना है चुनाव
गुजरात में कुल तीन सीटों पर 24 जूलाई को राज्यसभा का चुनाव होना है।वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 जूलाई है। सात ही नामांकन वापस लेने की लास्ट डेट 17 जूलाई है। अभी तक बीजेपी ने केवल एक सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है बांकी दो सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं हुआ है।