Pakistan Cricket Team Reached Hyderabad: भारत में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है। इसी को देखते हुए दुनिया भर की क्रिकेट टीम का भारत पुहंचने का सिलसिला जारी है।इसी क्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुधवार(27 सितंबर) रात को हैदराबाद पहुंची।एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।बता दें कि, सात साल बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंची है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत किया गया।टीम के स्वागत से पाकिस्तान की टीम बेहद खुश नजर आ रही है।पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने स्वागत का वीडियो अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को दिया धन्यवाद
बता दें कि, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक पाकिस्तानी टीम का भव्य स्वागत किया गया।भारी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पर पहुंच कर पाकिस्तानी टीम का स्वागत किया।इसका वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने सोशल माडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। साथ ही पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी भारत में पाकिस्तानी टीम के स्वागत के लिए धन्यवाद कहा।इसके अलावा पाकिस्तान के लोग भारत में टीम के स्वागत से खूब खुश नजर आ रहे हैं।
इस दिन है भारत-पाकिस्तान के बीच मैच
विश्व कप में पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को होना है।वहीं पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड में अपना पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में ही खेलेगी।वहीं पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हैदराबद में ही है।इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा।वहीं सेमिफाइलन से पहले पाकिस्तान की टीम अपना आखीरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।