R Ashwin Replace Akshar Patel for World Cup: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। स्टार स्पिनर रविंद्र चंद्रन अश्विन की की सरप्राइज एंट्री टीम इंडिया में हो गई है। भारतीय स्टार ऑफिस स्पिनर रविंद्र चंद्र अश्विन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को रिप्लेस करेंगे। अक्षर पटेल चोट के चलते टीम से दूर थे। वहीं अश्विन को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। जिसमें उन्होंने गेंद से कमाल दिखाते हुए सिलेक्टर्स को प्रभावित किया।
एक साल बाद वनडे में अश्विन की हुई है वापसी
अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबले में 22 की औसत से 4 विकेट चटकाएं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए अश्विन वनडे में लंबे वक्त बाद वापसी की थी। इससे पहले अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबले 21 जनवरी 2022 में खेला था। लेकिन अब उन्हें मेगा इवेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बना लिया गया है। वह अब तक भारत के लिए 115 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
एशिया कप में अक्षर पटेल हुए थे चोटिल
बता दें कि, अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 चरण में खेले गए मुकाबले में चोटिल हुए थे। अक्षर की चोट को लेकर कयास लगाया जा रहे थे कि विश्व कप से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अक्षर पटेल के जगह अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन को खेलने का मौका मिलेगा।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में हो रहा है। वहीं इस बार के वर्ल्ड कप के लिए टीम इस प्रकार है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज