MP-Rajasthan Assembly Elections: अगले कुछ दिनों में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मेघालय और तेलंगाना शामिल है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जी जान से लग गई है। लेकिन सभी राजनीतिक दलों में बीजेपी एक कदम आगे बढ़ चुकी है। पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। वहीं राजस्थान में भी कई प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल कर दिए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है की टिकट बंटवारे में बीजेपी राजस्थान में भी मध्य प्रदेश वाला फार्मूला लागू कर सकती है। बता दें कि बीजेपी ने एमपी में अपने 3 केंद्रीय मंत्री के साथ साथ 8 सांसदों को चुनाव में विधायक का टिकट दिया है।
इन सांसदों का कटेगा टिकट
जानकारी के मुताबिक बीजेपी कोर कमेटी के एक नेता ने बताया कि, पहली लिस्ट में बीजेपी तीन सांसदों को टिकट दे सकती है। जिसमें दिया कुमारी, सुखबीर सिंह जौनपुरिया और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।खबरें है कि, भाजपा अपने पहले लिस्ट में उन सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। जहां पार्टी की पकड़ मजबूत है। इसके अलावा भाजपा की पहली सूची में उन सीटों पर भी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। जहां पार्टी बहुत कमजोर है। ऐसी 6 सीटों बताई जा रही है।
नेताओं के फैमिली में को नहीं मिलेगी टिकट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी इस बार नेताओं के परिवार के लोगों को टिकट देने के मूड में नहीं दिख रही है। खबरें है कि, बीजेपी आलाकमान का कहना है कि, पिछले चुनाव में नेताओं के परिवार के सदस्यों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में इसबार इन नेता पुत्रों को टिकट मिलने की कम ही है।
MP में केंद्रीय मंत्री को दिया था टिकट
बता दें कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेय 7 सांसदों को टिकट दिया था। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फगन सिंह कुलस्ते का नाम शामिल है।