Uddhav Thackeray in MVA Rally: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी को चुनौती दी है। सोमवार (1 मई) को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित महाविकास आघाडी की रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि जमीन क्या होती है, आपको महाराष्ट्र की जनता बताएगी। महानगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ में करवाओ, फिर जमीन क्या होती है बता देंगे।
अजीत पवार और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भी रहे मौजूद
इस रैली में एनसीपी नेता अजित पवार,महाराष्ट्र सरकार में पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, सांसद संजय राऊत, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले समेत MVA के कई नेता शामिल हुए। शिवसेना (UBT) के अध्यक्ष ने कहा कि, पीएम ने कर्नाटक चुनाव में कहा कि कांग्रेस ने मुझे अब तक गालियां दी है। इस तरह की गालियों का समर्थन नहीं करता। लेकिन आप के लोग तो मुझे और आदित्य को रोज गाली देते हैं। उस पर आप क्या?उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि, बीजेपी वाले हमारे लिए जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम भी उसी भाषा में जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि चीन देश का भूगोल बदल रहा है और सरकार देश का इतिहास बदल रही है।
महाराष्ट्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
वहीं इस महारैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने पूछा कि, हमारे मुंबई की धरती को बुलेट ट्रेन के लिए बेज दिया गया। यह बुलेट ट्रेन क्यों? मुंबई से अहमदाबाद कौन जाएगा? मुझे नहीं पता कि उन्होंने इस से कितने खोखे(पैसे) लिए हैं।उन्होंने आगे कहा कि, यहां मुंबई और महाराष्ट्र की लूट हो रही है। यह सरकार चुपचाप देख रही है, सभी परियोजनाओं को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिया गया। अगर वह मुंबई को महाराष्ट्र से तोड़ते हैं तो उन्हें तोड़ दूंगा।