Viral Video of Gold Tea: दुनिया में सबसे ज्यादा पिए जाने वाले पेय पदार्थों में से चाय का शीर्ष पर स्थान है। चाय के शौकीनों की कमी नहीं है उनका चाय के लिए प्यार इतना ज्यादा होता है की किस्म- किस्म की चाय ट्राई करते हैं और नए-नए फ्लेवर्स के शौकीन होते हैं। भारत में ज्यादातर लोगों की दिन की शुरुआत थी चाय के साथ होती है। कुछ लोग दिन की 8-10 कपचाय आराम से पी जाते हैं।चलिए आज आपको एक नए किस्म की चाय दिखाते हैं। आप जब इस चाय के बारे में जानेंगे और इसे देखेंगे तो चौक जाएंगे।
सोने की चाय पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वैसे तो आजकल खाने पीने की चीजों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक फूड ब्लॉगर तुलसी, काली मिर्च या दालचीनी की नहीं बल्कि सोने की चाय दिखा रहा है। लोग इसे देखने पर अजब गजब तरह के इंप्रेशन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल है, अभी तक लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा है। साथ ही उस पर अपने मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
चाय में मलाई भी डाला गया
वायरल वीडियो में एक टी स्टॉल पर चाय बनती हुई दिख रही है। पहले तो यह आम चाय की तरह लग रही है। सिर्फ दूध का इसमें ज्यादा इस्तेमाल किया गया है। फिर चाय को सर्व करते हुए इसे मलाई डाली जाती है और फिर गोल्ड फॉयल के साथ प्याले में परोसा जाता है। पोस्ट में बताया गया है कि गोल्ड चाय ₹150 की एक कप है यानी सिर्फ वही पी सकते हैं, जो खुद को जरा अमीन मानते हो।वीडियो को इंस्टाग्राम पर EattWithsid ट्वीट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया