Delhi Liqour Policy Scam: दिल्ली शराब घोटाले में मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही नजर आ रही है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से एक और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई। इस चार्जशीट में जो नाम सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के बाद अब राघव चड्ढा के ऊपर शिकंजा कसता हुआ दिखाई दे रहा है। ईडी की इस चार्जशीट में कई और बड़े खुलासे हुए हैं।
मनीष सिसोदिया के पीएस ने पूछ-ताछ में लिया राघव चड्ढा का नाम
बता दें कि, आज दिल्ली के आबकारी घोटाले मामले में ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया के पीएस सी अरविंद ने पूछ-ताछ के दौरान राघव चड्ढा का नाम लिया था। इसी के आधार पर ईडी ने इस चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम शामिल किया है।चार्जशीट सीट के अनुसार अरविंद ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी। जिसमें राघव चड्ढा, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे। चार्जशीट में राघव चड्ढा के नाम का जिक्र है। हालांकि उन्हें अभी आरोपी नहीं बनाया गया है।
इसी मामले में मनीष सिसोदिया जेल में हैं बंद
वही बता दें कि इसी दिल्ली शराब घोटाले के मामले में आबकारी विभाग के मंत्री दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री वह मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी के दिन 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई, फिर उन्हें 7 दिन की रिमांड में भेज दिया गया। इसके बाद 6 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।अब उनकी न्यायिक हिरासत को 12 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।