Israel Hamas Row: पिछले तीन महीने से चल रहे इजरायल फिलिस्तीन युद्ध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी दोनों देशों के सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद(Jama Masjid Delhi) के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पीएम मोदी (PM Modi)से बड़ी अपील की है। अहमद बुखारी ने पीएम से दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध को रूकवाने की अपील की।शुक्रवार उन्होंने कहा कि, मुस्लिम देश इजराइल फिलिस्तीन संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियां पर खड़ा नहीं उतरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसराइल पर राजनीतिक दबाव डाल कर युद्ध रुकवा सकते हैं।
अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिए युद्ध खत्म कराए
बुखारी ने दुनिया भर के मुस्लिम देशों पर इस मामले के समाधान में विफल रहने की बात की है। उन्होंने कहा, मुस्लिम जगत इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियां को पूरा नहीं कर पाया। मुस्लिम जगत को जो करना चाहिए, वह नहीं कर रहा है तथा यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। बुखारी ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री(नरेंद्र मोदी) इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिए जंग खत्म करने और मसलों को हल करने के लिए कूटनीतिक दबाव डालेंगे।
स्थाई समाधान किया जाना चाहिए
एक बयान में बुखारी ने कहा, फिलिस्तीन मुद्दा एक ऐसे स्तर पर पहुंच गया है जहां, ‘दो राज्य सिद्धांत’ के आधार पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद के प्रासंगिक प्रस्ताव के तहत इस मसले का तत्काल और स्थाई समाधान किया जाना चाहिए।
भारत पहले ही युद्ध ख़त्म करने की वकालत कर चुका है
बता दे कि, भारत ने भी गाजा पट्टी में जंग को खत्म करने की वकालत की है। इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में भारत मतदान किया है। इसमें इसरायल हमास संघर्ष में तत्काल मानवीय युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों को बिना शर्त रिहाई की मांग की गई थी।गत 7 अक्टूबर को इसरायल में घुसकर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन समाज के लड़ाकों ने हमले किए थे। जिसमें इजरायल के 14 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में जमीनी और हवाई हमले कर रही है।