PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने नए एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन के नए बिल्डिंग को लोकार्पण किया।इसके अलावा नई रेल के साथ हजारों करेड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। वहीं पीएम मोदी राम मंदिर में दर्शन करने से पहले एक दलित परिवा के घर गए।पीएम मोदी ने वहां पर चाय भी पी।पीएम के अचानक पहुंचने से पूरा बस्ती हैरान था।पीएम जिसके घर पहुंचे वे पीएम आवास योजना का 10 करोंड़ वां लाभार्थी है।
चाय थोड़ी मीठी कर दी है- PM
पीएम मोदी अयोध्या के राजघाट इलाके के कंधरपुर की गली में पहुंचे थे।पीएम मोदी यहां पर पीएम आवास योजना के 10 करोंड़ वें लाभार्थी यहां मीरा मांझी के घर आए और चाय पी। वहीं पीएम ने उनके पूरे परिवार के लोगों के साथ बात-चीत की। चाय पीते हुए पीएम ने कहा, थोड़ी मीठी कर दी है। पीएम वहां पर करीब 20 मिनट रुके। इस दौरान उन्होंने मीरा के बच्चों को प्यार भी किया। प्रधानमंत्री जी को मोहल्ले में देख कर भारी भड़ी उमड़ पड़ी।
मेरे घर में भगवान आ गए- मीरा मांझी
अपने घर पर देश के पीएम की मेहमानवाजी करने वाली मीरा ने कहा कि, आज बहुत खुशी हो रही है। मेरे घर में भगवान आ गए। कभी ख्वाब में नहीं सोचा था। मुझे एक घंटे पहले पता चला कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं।इस मौके पर पीएम मोदी ने बच्चो को ऑटोग्राफ भी दिया। इसमें उन्होंने वंदे मातरम लिखा।उन्होंने बताया कि, पीएम मोदी हमारे घर पर चाय पी। उन्होंने कहा कि चाय का स्वाद बहुत अच्छा है। पीएम ने कहा कि चाय थोड़ी मीठी कर दी है। इस दौरान पीएम ने कहा कि, मैं भी चाय बनाता था। मोदी ने पूछा कि परिवार में सब ठीक है और कोई दिक्कत तो नहीं है।वहीं मीरा के पति का कहना है कि, मैंने पीएम को बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं।