MP Crime News: मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार शाम को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। इंदौर के एक स्कूल की दो लड़कियों ने हंसते-खेलते मौत को गले लगा लिया ।जबकि तीसरी जीवन और मृत्यु से जूझ रही है। तीनों स्कूल छोड़कर रीजनल पार्क पहुंची थी। पार्क में तीनों ने जमकर मस्ती की और इसका वीडियो भी बनाया। देर शाम तीनों ने जहर खा लिया। दो की मौत हो गई जबकि तीसरी गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती है।वीडियो देख कर नहीं लगता कि उन तीनों लड़कियों के मन में सुसाइड जैसी कोई बात रही होगी।
शुक्रवार की है घटना
घटना शुक्रवार शाम को इंदौर में राजेंद्र नगर इलाके के रीजनल पार्क की है। सुसाइड करने वाली लड़कियों के नाम पूजा और पलक हैं। तीसरी आरती है जिसका इलाज चल रहा है। पलक ने बताया कि उसके दोस्त रोहित से उसका झगड़ा हो गया था। इसी चलते उसने जहर खा लिया।
दो दोस्तों ने जहर खाया, तीसरी डर गई
पलक ने ही बताया कि ,पूजा किसी बात को लेकर अपने परिवार से परेशान थी। पूजा ने इसी कारण जहर खाया था। वहीं , पलक और पूजा को जहर खाते देख कर आरती घबरा गई। उसने इसी घबराहट में जहर खा लिया। तीनों को करीब आधे घंटे बाद एमवाय अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने तक तीनों जिंदा थीं। इलाज के दौरान रात में पलक और पूजा की मौत हो गई।
स्कूल बंक कर पहुंची थी रीजनल पार्क
तीनों लड़कियां आस्टा के मॉडल स्कूल में पढ़ती थीं। तीनों पढ़ने में बहुत अच्छी थी और दसवीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स उन्हें मिले थे। तीनों शुक्रवार को बिना यूनिफॉर्म के स्कूल पहुंची थीं। गार्ड ने दो को गेट पर रोका तो तीसरी भी उनके साथ वापस लौट गई। तीनों इसके बाद इंदौर के रीजनल पार्क पहुंची और यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस घटना के कारण का पता चल सकेगा।
तीनों लड़कियां आस्टा के मॉडल स्कूल में पढ़ती थीं। तीनों पढ़ने में बहुत अच्छी थी और दसवीं में 70 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स उन्हें मिले थे। तीनों शुक्रवार को बिना यूनिफॉर्म के स्कूल पहुंची थीं। गार्ड ने दो को गेट पर रोका तो तीसरी भी उनके साथ वापस लौट गई। तीनों इसके बाद इंदौर के रीजनल पार्क पहुंची और यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही इस घटना के कारण का पता चल सकेगा।