Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Kangna Political Career: जल्द ही राजनीति में उतर सकती हैं कंगना, खुद किया इस बात का खुलासा

Kangna Political Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। देश में हो रहे किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर होकर आवाज उठाती हैं। उन्होंने अब अपने पोलिटिकल कैरियर को लेकर भी एक बयान दिया है, जिसके बाद से ही उनकी खूब चर्चा हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने जल्द ही खुद को राजनीति में उतारने की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव के बीच कंगना रनौत ने अपने होम टाउन से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहती हैं कंगना

कंगना राणावत ने एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, इसको लेकर हुए कार्यक्रम में कंगना रनौत भी शिरकत करने पहुंची थीं। हिमाचल कंगना का होम टाउन है। राज्य में चुनाव होने हैं और इस बीच कंगना रनौत ने घोषणा की है कि वह हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता चाहती है और भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

कांग्रेस से भाजपा में हमारा कनवर्जन हुआ

कंगना ने कहा मैं राजनीतिक परिवार से आती हूं मेरे पिताजी भी राजनीति में थे। हमारा जो ये सिस्टम रहा है। मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस पार्टी के माध्यम से की थी, लेकिन 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अचानक ट्रांसफॉरमेशन हुआ। मेरे पिता ने पहली बार मुझे पीएम के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफीशियली कांग्रेस से भाजपा में कन्वर्ट हो गए

जनता की सेवा मेरा सौभाग्य होगा: कंगना

राजनीति में आने की योजना पर कंगना रनौत ने कहा हालात के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की भागीदारी के लिए तैयार हूं। अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने का मौका दें, तो निश्चित रूप से यह सौभाग्य की बात होगी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles