IndiGo Flight Viral Video: पिछले दिनों इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारते एक शख्स का वीडियो सामने आया था। अब इस मामले में आरोपी साहिल कटारिया के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। रविवार को साहिल अपनी पत्नी के साथ प्लेन में बैठा था लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने की घटना से वो भड़क गया और गुस्से में आकर पायलट पर हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साहिल से पूछताछ की गई है।
इस वजह से गुस्सा हुआ पैसेंजर
वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच कर रही है। इसी बीच एक बात सामने आया जिसमें पता चला है कि, आरोपी साहिल कटारिया की 5 महीने पहले शादी हुई थी और वो पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहा था। साहिल ने पुलिस को बताया कि फ्लाइट में लगातार देरी का अनाउंसमेंट किया जा रहा था, जिसकी वजह से वो गुस्से में आ गया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैप्टन देरी पर घोषणा कर रहे हैं, इसी दौरान अचानक पीले रंग की हुडी पहने हुए यात्री कैप्टन के पास दौड़ता है और उसके चेहरे पर थप्पड़ जड़ देता है। कैप्टन के पास खड़ी अटेंडेंट तुरंत उसके बचाव में सामने आती है और कैप्टन के सामने खड़ी होकर स्थिति को संभालने की कोशिश करती है। इसी बीच केबिन में हंगामा होने लगता है।