Amit Shah on Prajwal Revanna: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले सोशल मीडिया पर प्रज्वल रेवन्ना का नाम ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और चुनावों में बीजेपी की सहयोगी JDS के मौजूदा उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना अश्लील वीडियो की वजह से चर्चा में है. रेमन्ना वीडियो वायरल होने के बाद से फरार है. अब ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. वहीं इस मामलेकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि, हम जांच के पक्ष में हैं… साथ ही उन्होंने कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.
सरकार कांग्रेस पार्टी की है,कार्रवाई क्यों नहीं की? – शाह
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा, “प्रज्वल रेवन्ना का जो समाचार पत्रों और चैनल पर चल रहा है वो बिलकुल आघातजनक है और बीजेपी का स्टैंड बहुत स्पष्ट है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं… मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है। उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी.वहीं बढ़ते विवाद के बीच JDS ने प्रज्जवल रेवन्ना को पार्टी से निकाल दिया है.लेकिन इस मामले को लेकर विवाद गहराता ही जा रहा है. कांग्रेस बीजेपी एक दुसरे पर सवाल उठा रही है.
क्या है मामला?
प्रज्वल रेवन्ना पूर्वी प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं और फिलहाल हासन सीट से सांसद हैं और इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी सीट पर चुनाव खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर 200 से ज्यादा अश्लील वीडियो वायरल हुए और फिर कर्नाटक की सियासत में भूचाल आ गयी. पेन ड्राइव में 2976 वीडियो क्लीप मिले. कुछ सेकेंड से लेकर कुछ मिनट तक के वीडियो क्लीप ज्यादातर वीडियो 2019 के बाद बेंगलुरु और हासन में बनाए गए.