Israel Reaction on India vs Pakistan: भारतीय क्रिकेट टीम में ने विश्व कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। भारत ने इसी के साथ टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। वहीं भारत के इस जीत पर देश भर के क्रिकेट प्रशंसक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। वही इस जीत पर भारत को इजराइल के तरफ से भी बधाई दी गई है। साथ ही इजराइल ने पाकिस्तान को लताड़ भी लगा दी है। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारत के इस जीत के बाद हमास और पाकिस्तान को जोड़ कर कुछ ऐसा कह दिया कि अब उनके इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
नाओर गिलोन ने क्या कहा?
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट कर लिखा है कि, “हमें खुशी है कि #CWC23 में INDvPAK मैच में भारत विजयी हुआ और पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया।
हम हमारे भारतीय मित्रों द्वारा मैच के दौरान पोस्टर दिखाकर कर इज़राइल के साथ अपनी एकजुटता दिखाने से हम बेहद भाव विभोर हैं।”
रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी
बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 200 रन के भीतर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से अपने नाम कर लिया है। वही इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। श्रेयस ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली।