Amit Shah in Chattisgarh:छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अपना चुनावी अभियान तेज कर दी है। इसी क्रम में आज बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव पहुंचे और एक रैली को संबोधित किया।इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर जम कर निशाना साधा।गृह मंत्री अमित शाहने कहा कि, भूपेश बघेल सरकार ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए छत्तीसगढ़ के बेटे भुवनेश्वर साहू को लिंचिंग कराकर मार दिया।इसके अलाव अमित शाह ने कांग्रेस सरकार पर भी जम कर निशाना साधा।अमित शाह ने कहा कि, आने वाला चुनाव केवल सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं अपितु मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।
‘…..पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है’
‘भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है।छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं, दलित युवाओं और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है।इन्होंने पटवारी से लेकर मुख्यमत्री तक का एक करप्शन चेन बना दिया है, जो दिल्ली तक जाता है।इनके शासन में यहां घोटालों की भरमार हो गई है।’ आने वाला चुनाव यहां सरकार बनाने या विधायक चुनने का नहीं, बल्कि मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम भविष्य वाला छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है।
‘रमन सिंह जी ने 15 सालों में…..’
वहीं गृह मंत्री ने आगे कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ हमारे 15 वर्ष के शासन में खाद्य और पोषण सुरक्षा देने वाला देश का सबसे पहला राज्य बना।150 दिन तक रोजगार, महिला मजदूरों को मातृत्व अवकाश और माताओं-बहनों को पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण देने वाला पहला राज्य भी छत्तीसगढ़ ही बना।’ गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे प्रिय प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, उसके बाद श्री रमन सिंह जी ने 15 सालों में इसे एक विकसित राज्य बनाया।’