India vs Pakistan World Cup Match: भारतीय क्रिकेट टीम में ने विश्व कप के बहुत प्रतीक्षित मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल की है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 200 रन के भीतर ही ऑल आउट कर दिया। इसके बाद टीम ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि, इस मैच के साथ थी भारतीय टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर आ गई है। भारतीय टीम लगातार विश्व कप में तीसरी मैच जीत लिया है। इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया था।
पाकिस्तान 192 पर ऑल आउट
भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 42.5 ओवर में ही पूरी ऑल आउट कर दी। पकिस्तान ने 192 रन बनाया और भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। वहीं टीम इंडिया ने विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अपने जीत का क्रम जारी रखा। इंडिया ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार हराया।
शुभमन गिल ने किया निराश
पाकिस्तान टीम से मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेंगू से ठीक होकर लौटने वाले शुभमन गिल 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। वहीं शाहीन अफ़रीदी ने शादाब खान के हाथों ने कैच कराया। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर ने अर्धशतक लगाया
वहीं पकिस्तान टीम की बल्लेबाजी आज ठीक नहीं रही। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। पिछले मैच में शतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान इस बार 49 रन पर पेवेलियन लौट गए। वहीं इमाम उल हक 36, अब्दुल्ला शफीक ने 20 और हसन अली ने 12 रन बनाए। इसके अलावा 6 बल्लेबाज दहाई का भी आंकड़ा क्रॉस नहीं कर पाए।
जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 200 रन के आंकड़ों को छूने नहीं दिया।जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो अपने नाम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।