Pakistan Ex PM Imran Khan Arrested: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर से तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए गए हैं। इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने इमरान खान को 3 साल की सजा सुनाई है। इस सजा के खिलाफ इमरान खान के पास अब ऊपरी अदालत में अपील करने का मौका है। वहीं इस मामले में सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही ट्रायल कोर्ट के जज ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। जिसके कुछ समय बाद ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बता दें कि, तोशाखाना मामले में उन्हें 3 साल की सजा मिली है जिसके बाद वे 5 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
…..इस वजह से इमरान ख़ान को सजा सुनाई गई
इमरान खान पर साल 2018 से 2022 के दौरान प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था। पूर्व पीएम पर सरकारी उपहारों को खरीदने और बेचने के लिए अपने शक्ति का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा था। ये उपहार इमरान खान को विदेश यात्राओं के दौरान प्राप्त हुए थे और जिनकी कीमत 140 मिलियन डॉलर से अधिक थी। इसके बाद ट्रायल कोर्ट ने सुनवाई के बाद इमरान खान को संपत्ति छिपाने और सरकारी उपहार बेचने के मामले में दोषी माना।हालांकि, इमरान खान की वकीलों ने ट्रायल कोर्ट के न्यायाधीश पर पहले ही पक्षपात करने का आरोप लगा दिया था। ऐसे में पाकिस्तान में एक बार फिर से बावल बढ़ाने के आशंका जताई जा रही है।
पाकिस्तान में एक बार फिर हिंसा की है संभावना
इससे पहले भी 9 मई को इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर से भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। तब पूरे पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने जबरदस्त हिंसा की थी। इस हिंसा कई लोगों की जान तक चली गई थी। वहीं करोड़ों के सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया था। उस वक्त पकिस्तान में गृह युद्ध छिड़ गया था।