Sahara India Refund: सहारा समूह के खाताधारकों का फंसा हुआ पैसा आज से वापस मिलना शुरू हो गया है। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। अमित शाह ने दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं का दावा राशि ट्रांसफर की।केंद्रीय मंत्री ने112 लाभार्थियों को ₹10-10 हज़ार रुपए पहली किस्त की ट्रांसफर कर दी है।
इस दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि, अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि, आज 112 लाभार्थियों को 10000 रुपए की पहली किस हस्तांतरित कर दी गई है।
18 जुलाई को किया था पोर्टल लॉन्च
बता दें कि, बीते 18 जुलाई को सहारा इंडिया के निवेशकों के पैसे लौटाने के लिए केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल लांच किया था। पोर्टल के जरिए सहारा के उन निवेशकों के पैसे वापस दिए जा रहे हैं जिनकी निवेश की अवधि पूरी हो चुकी है। पोर्टल पर सहारा इंडिया के इन्वेस्टर्स की डिटेल्स हैं।
10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं
सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के 10 करोड़ निवेशकों के पैसे फंसे हुए हैं। इसमें बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। पैसा वापस नहीं मिलने पर निवेशकों ने इस मामले में सरकार के हस्तक्षेप करने की अपील की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया था सरकार को निर्देश
सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशक इस पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। मंत्रालय ने सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के वास्तविक सदस्यों को जमा कर्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया था।
मार्च महीने में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों के वास्तविक जमाकर्ताओं के बकाया भुगतान के लिए सहारा-सेबी अकाउंट से ₹5000 सेंट्रल रजिस्टार आफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज में ट्रांसफर किए जाएं।