Home अपराध Asad Funeral: असद अहमद सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन

Asad Funeral: असद अहमद सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन

0
Asad Funeral: असद अहमद सुपुर्द-ए-खाक, अंतिम संस्कार में नहीं शामिल हो पाए अतीक और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन


Atiq Ahmad Son Asad Funeral: एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का अंतिम संस्कार शनिवार को उनके गृह जनपद प्रयागराज में किया गया। असद को प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में  सुपुर्द-ए-खाक  किया गया। अंतिम संस्कार में 25-30 लोग शामिल हुए। इस दौरान उसके मौसा, बुआ और नाना के अलावे कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हो सके। शमशान घाट के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे। पूरे इलाके में ड्रोन कैमरे के जरिए नज़र रखी गई। कब्रिस्तान में जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली गई। वहीं मीडिया को भी शमशान घाट तक जाने का इजाजत नहीं दी गई।


मां शाइस्ता नहीं देख पाई अपने बेटे का अंतिम बार चेहरा
एनकाउंटर में मारे गए असद और गुलाम के शव को झांसी से प्रयागराज लाया गया। दोनों शव को लेने उनके परिजन शुक्रवार को झांसी पहुंचे थे। असद का शव उसके फूफा उस्मान ने लिया वहीं गुलाम का शव लेने उसके साला नूर आलम पहुंचा। असद का शव को घर नहीं ले जाया गया उसे सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया।वहीं असद के अंतिम संस्कार में पिता अतीक के मां शाइस्ता परवीन भी शामिल नहीं हो पाई।अतीक ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी उस पर आज सुनवाई होना था लेकिन उस से पहले ही अंतिम संस्कार हो गया। वहीं उसकी मां शाइस्ता परवीन भी अपने बेटे का अंतिम बार चेहरा नहीं देख पाई। शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है।


5 लाख रूपए का इनामी बदमाश था अशद
पूर्व विधायक राजू पाले हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या के आरोपी असद अहमद और गुलाम पांच लाख के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई है। मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाध्यक्ष उपाधीक्षक नवीन कुमार और विमल कुमार सिंह ने किया था। एनकाउंटर के बाद आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। इनमें ब्रिटिश बुलडॉग रिवाॅल्वर तथा वाल्थर पिस्तौल शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here