Anju Nasrullah Case: राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू लगातार सुर्खियों बटोर रही है। वहां जाकर उसने इस्लाम धर्म कबूल कर फातिमा बन गई और अपने प्रेमी नसरुल्ला से निकाह कर लिया। अब अंजू का एक ऑडियो वायरल हो रहा है वह अपने पति अरविंद से बात कर रही है इस बातचीत मंजू अरविंद को लगातार गालियां दे रही है।
हाल ही में अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति अरविंद के पास कॉल किया जिसका ऑडियो अब वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में उसने अरविंद को बुरा भला कहा। जिसके बाद दोनों की खूब बहस हुई।
जानिए अंजू ने क्या कहा?
अंजू ने अरविंद से कहा कि तुम मीडिया में क्या क्या बकवास कर रहे हो, कुछ भी बके जा रहे हो। अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम। तुम मीडिया के सामने नाच रहा है।
इसके जवाब में अरविंद कहता है कि तुमने भी वहां शादी कर ली, घूम रही है। इस पर अंजू कहती है यह मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वह करूंगी। मैं बच्चों के लिए वापस आऊंगी। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
मीडिया पर भी भड़क चुकी है अंजू
इससे पहले एक मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में अंजू ने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली थी। उसने कहा था, “मैं तो देख रही हूं कि आप लोग मेरे बारे में क्या क्या कह रहे हैं। मुझे आने लायक नहीं छोड़ा, वहां कौन मेरी गारंटी लेगा, ना रिश्तेदार और ना बच्चे अपनाएंगे तो मैं कहां जाऊंगी? यहां मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है। सोशल मीडिया पर मेरे बातें बारे में जो कहा जा रहा है, उस पर एक्शन ले सकती हूं। मैं अभी इंडिया की हूं मैं सबको बता दूंगी कि मैं क्या कर सकती हूं।”
जानिए कौन है अंजू
अंजू की शादी अरविंद से हुई थी जो राजस्थान में रहते हैं। उनकी 15 साल की बेटी और 6 साल का बेटा है। अंजू के पति ने कहा कि वो झूठ बोलकर पाकिस्तान गई है। वहीं अंजू से पाकिस्तान से वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, वह वहां सुरक्षित है और वीजा लेकर गई है। जल्दी वापस लौट आएगी।