Allahabad University News: एक बार फिर देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी चर्चा में है। यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में एक छात्र बम बनाने के दौरान बम फटने से घायल हो गया। प्रभात नाम के छात्र का बम बनाने के दौरान एक हाथ का पंजा उड़ गया और सीने में भी बम के छल्ले लग गए। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक छात्र अवैध रूप से कमरे में रह रहा था। मौके पर पहुंची कर्नलगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है साथ ही घायल छात्र को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
MA का छात्र था प्रभात
बम फटने की घटना के बाद आसपास के इलाकों में हरकंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों के सहयोग से घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। सहायक पुलिस आयुक्त (शिवकुटी) राजेश कुमार यादव ने बताया कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एमए का छात्र प्रभात यादव, पीसी बनर्जी छात्रावास में रहता था और आज शाम को कथित तौर पर बम बना रहा था तभी अचानक विस्फोट होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि, छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ इस घटना में एक अन्य छात्र को भी मामूली चोट आई है। उन्होंने कहा कि, पुलिस जांच के आधार पर प्रभात यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत किस दर्ज करेगी।
इससे पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है
बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब किसी छात्र को बम बनाने के दौरान बम फटने से घायल होना पड़ा है। इस विद्यालय में समय-समय पर ऐसी घटनाएं होती रहती है। यहां पर अवैध रूप से रह रहे छात्र कई बार बम बनाते हुए पकड़े भी गए हैं। यूनिवर्सिटी में कई हॉस्टल के छात्र आपस में लड़ते ही रहते हैं। इन सबके बाद भी पुलिस इस तरह की घटना को रोक नहीं पा रही है।