Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

AjabGajab: Surat में मां के दूध से बनती है जूलरी, कई देशों से मिल रहे हैं ऑर्डर


Jewelery made with the help of mother’s milk: हर माता-पिता अपने बच्चों के बचपन की चीजों को सहेज कर रखते हैं। उनके के लिए यह बेहद अनमोल होती है। पहले के जमाने में माता-पिता अपने बच्चों के बचपन के कपड़े और खिलौने को बहुत ही सावधानी से रखते थे। इसके बाद डिजिटल फोटो और वीडियो की मदद से बच्चों की फोटो फ्रेम बनाए गए ।लेकिन अब जमाना बदल गया है। माताएं अब एक कदम आगे बढ़ गई है। आज हम बात करेगें सूरत की रहने वाली अदिति की जो पेशे से एक डेंटिस्ट है। साथ-साथ एक उत्साही कलाप्रेमी भी है। वह मां के दूध से ज्वेलरी बनाती है और उसे एक अनोखे संस्मरण में बदल देती है।
दुनिया भर के कपल अपने मातृत्व के अनुभव को महसूस करने के लिए इस तरह के आभूषण बनवा रही है ।अदिति के पास देश ही नहीं दुनिया भर से इस तरह के आभूषण बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं।

IMG 20221030 134627


मां के दूध से बनाती है आभूषण


अदिति बच्चे के बालों और जन के दौरान बचाए गए अंबिलिकल कार्ड का इस्तेमाल करके सोने और चांदी के कंगन और पेंडेंट और अन्य आभूषण डिजाइन करती है ।इन्हें बनाने के लिए वह मां के दूध को सुरक्षित रखती है और उसे पत्थर में बदल देती है और फिर इसे आभूषण डिजाइन करती है। इस पूरी प्रक्रिया को पूरा होने में करीब 15 दिन का समय लगता है। अदिति ने कहा कि इस दूध से बने गहनों की न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी मांग है और उन्हें विदेशों से भी आर्डर मिलते हैं। मां का दूध उन्हें विदेश से कोरियर से भेजा जाता है और वह उससे खूबसूरत आभूषण डिजाइन करती है।


विदेशों से भी मिलते हैं ऑर्डर
अदिति ने मां के दूध से शिवलिंग के आकार का पेंडेंट डिजाइन किया और इसके बनाने में मां के दुध के साथ साथ बच्चे के बाल का भी इस्तेमाल किया। चूंकि लड़की का नाम नहीं पता था इसलिए उसके लिए शिवलिंग के आकार का एक लटकन डिजाइन किया गया था। वही उसने कनाडा के एक कपल के लिए एस के आकार में एक जूलरी बच्चे के बाल की मदद से तैयार किया।

IMG 20221030 134616


चूंकि उस कपल के लिए 7 की संख्या भाग्यशाली थी, इसलिए इस जूलरी को बनाने में 7 मूल हीरे का भी इस्तेमाल किया गया था।इस प्रकार जब मां इस आभूषण को देखती है, तो उसके दिल में मातृत्व की सुखद यादें ताजा हो जाती है साथ ही वो उस क्षण को महसूस कर सकती है।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles