IRS Officer M. Anusuya: इंडियन रेवेन्यू सर्विस की सीनियर अधिकारी एम अनुसूया महिला से पुरुष बन गई है. सरकार ने भी इसके लिए आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी है. एम अनुसूया ने अपना लिंग परिवर्तन करवाकर एम अनुकतिर सूर्या बन चुकी हैं. अब सरकार ने भी एक ऐतिहासिक फैसले में, इस अधिकारी का नाम और लिंग आधिकारिक तौर पर बदलने की अपील को मंजूरी दे दी है. भारतीय सिविल सेवा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अधिकारी को इस तरह की इजाजत मिली है.
सरकार ने इसे प्रगतिशील सोच बताया
दरअसल, 35 साल की एम अनुसूया हैदराबाद में कस्टम्स एक्साइज एंड सर्विस टैक्स अपीलीय न्यायाधिकरण (CESTAT) के चीफ कमिश्नर ऑफिस में बतौर ज्वाइंट कमिश्नर के रूप में तैनात हैं. वित्त मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, 2013 बैच की आईआरएस अधिकारी एम अनुसूया ने मंत्रालय को एक याचिका सौंपी थी, जिसमें उन्होंने अपना नाम मिस एम अनुसूया से बदलकर मिस्टर एम अनुकतिर सूर्या और अपना लिंग महिला से बदलकर पुरुष करने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी थी. वरिष्ठ IRS अधिकारियों ने इस आदेश को ‘प्रगतिशील’ बताते हुए इसकी तारीफ की है. उनका कहना है कि यह सरकारी नौकरियों में लैंगिक मान्यता के लिए एक ऐतिहासिक मिसाल पेश करता है, जो भारत में लैंगिक विविधता के लिहाज से नजरिये में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है.