Ajab Gajab: बच्चों को जन्म देना जितना कठिन है ,उससे ज्यादा मुश्किल होता है उनका पालन-पोषण करना। खसतौर पर अगर बच्चे जुड़वाँ नहीं बल्कि 3-4 हों ,तो ये काम और भी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बताने जा रहे । जिसने एक साथ चार चार बच्चों को जन्म दिया है। चूंकि चारों बच्चों की शक्ल एक जैसी है, इस वजह से बच्चों को पहचानना मुश्किल हो जाता है। सबसे बड़ी दिक्कत ये हो रही है कि माँ भूल जाती है कि किस बच्चे को फीड देना है और किसकी नैपी बदलनी है।
गैबी और पैट्रिक नाम के कपल ने अपने चार बच्चों को जुलाई ,2022 में जन्म दिया और तब से उनकी ज़िंदगी रोलर कोस्टर की तरह हो गई है। सभी बच्चों की उम्र, शक्ल और कद-काठी एक जैसी होने की वजह से माँ बाप को भी उन्हें पहचानने में खासी दिक्कत हो रही है। ऐसे में माँ ने अपने बच्चों को पहचानने के लिए अलग ही किस्म की ट्रिक निकालना पड़ा ।
चारों बच्चों की शक्ल एक जैसी ही है
40 साल की महिला गैबी ने जुलाई ,2022 में चार बच्चों को जन्म दिया ,जिसमें से सभी लड़के थे। जब से बच्चे उनकी ज़िंदगी में आये। उनका जीवन दौड़ भाग में ही गुजर रहा है। वे देखने में एक जैसे हैं ,ऐसे में बच्चों को एक दूसरे से अलग पहचान पाना भी मुश्किल है। बच्चों के जन्म के लिए भी गैबी को एक खास सर्जरी से गुजरना पड़ा था। उन्होंने अपने चारों बच्चों का नाम एडम ,बेनेट ,कॉबी और डेन रखा है।
पहचान करने के लिए नाख़ून पर लगाया पेंट
मिरर से बात करते हुए गैबी ने बताया कि, वे बेनेट और कॉबी के लुक्स को लेकर ज्यादा ही कंफ्यूज रहती है ,ऐसे में उन्होंने दोनों बच्चों के पैरों के अंगूठे के नाखून पर अलग-अलग रंग के नेल पेंट से रंग दिया है। जिससे उन दोनों बच्चों को पहचानने में कोई परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि, जब तक बच्चे छोटे हैं, तब तक इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वे बताती है कि ,उन्हें दिन भर में 47 नैपीज बदलनी पड़ती हैं। साथ ही एक दिन में ३२ बॉटल्स और डेढ़ पैकेट वाइप्स की भी खपत हो जाती है।