Bangladesh Row: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों के घर पर किया कब्जा…संसद में घुस कर प्रदर्शनकारियों ने जश्न मनाया.शेख हसीना को हटाने के लिए काफी संख्या में लोग सड़क पर उतरे थे. राजधानी ढाका में हर रोड और गली चौराहों पर लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है… शेख हसीना के खिलाफ विरोध इस कदर था कि आखिरकार उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना अपना देश छोड़ दिया. शेख हसीना अपने ढाका वाले घर से पहले हेलिकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट पर गई और उसके बाद प्लेन के जरिए देश छोड़ा… बताया जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी थी. अब इस रिपोर्ट के जरिए आपको बताएंगे कि अब तक कहां-कहां तख्तापलट हुई है।
अब देखिए दुनिया में सबसे ज्यादा तख्तापलट कहां हुए हैं….
–अफ्रीका में 214 बार तख्तापलट की कोशिश की गई…. 106 बार तख्तापलट हुआ तो वहीं 108 बार ये असफल रहा…
–ठीक ऐसे ही लैटिन अमेरिका में 146 बार तख्तापलट की कोशिश हुई, जिसमें से 70 बार तख्तापलट हुआष तो वहीं 76 बार ये असफल रहा…
–ऐसे ही ईस्ट एशिया में 49 बार तख्तापलट की कोशिश हुई, जिसमें 27 बार ये सफल भी रहा…
–ऐसे ही मिडिल ईस्ट में कुल 21 बार तख्तापलट हुआ है… यूरोप में 17 बार….और साउथ एशिया में तख्तालट की 16 बार कोशिशें हुईं, जिसमें से 10 बार तख्तापलट सफल रहा, तो वहीं 6 बार तख्तापलट असफल रहा…
दुनिया में सबसे ज्यादा तख्तापलट कहां हुआ?
कहां कोशिश सफल असफल
अफ्रीका 214 106 108
लैटिन अमेरिका 146 70 76
ईस्ट एशिया 49 27 76
मिडिल ईस्ट 44 21 23
यूरोप 17 8 9
साउथ एशिया 16 10 6