Women’s Reservation Bill in Parliament:आज (सोमवार, 18 सितंबर 2023) से संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया। संसद के विशेष सत्र के शुरू होने के बाद सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी की पुरानी संसद भवन का यह आखिरी बैठक है। इसके बाद कल (19 सितम्बर 2023) से अगली बैठक अब नए संसद भवन में होगी। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पहली लोकसभा से लेकर अब तक चले संसद की कार्यवाही पर चर्चा की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी से लेकर संसद की पहले सत्र और आखिरी दिन लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की चर्चा की। इसके बाद बारी-बारी से विभिन्न दलों के सांसदों ने भी पुरानी संसद से जुड़ी हुई पुरानी यादें ताजा की।
अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से की मांग
इन सबके भाषणों में एक चीज सामने आई कि, सरकार इस सेशन में महिला आरक्षण बिल ला सकती है। पुराने संसद के इतिहास पर चर्चा करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की की सरकार महिला आरक्षण बिल लेकर आए। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 सितम्बर को सरकार लोकसभा में महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर सकती है। वहीं ये बिल राज्यसभा में पहले ही पास हो चुका है।
सर्वदलीय बैठक में सब ने एक सुर से उठा चुकी है मांग
वही आज शुरू हुए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले (17 सितंबर) को सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें भी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ समेत एनडीए के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान महिला आरक्षण बिल को लेकर चर्चा हुई। जिसे पास करने को लेकर न सिर्फ ‘इंडिया’ के नेताओं ने हामी भरी बल्कि एनडीए भी इसके समर्थन में नजर आए। इससे साफ हो गया था कि इस बिल को बेहद आसानी से संसद से पास करवाया जा सकता है।
पीएम मोदी 75 सालों के इतिहास को याद किया
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की चर्चा की शुरुआत की। संसद के 75 सालों के सफर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने 2014 का वह पल याद किया, जब वह पहली बार सांसद बनाकर यहां पहुंचे थे। मोदी ने कहा कि, इस सदन से विदाई लेना एक भावूक पल है। परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर में जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देता है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है।