India Vs Srilanka Asia Cup Final: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच के हीरो रहे सिराज खान की चारों तरफ तारीफ हो रही है। बता दें कि सिराज खान के आक्रामक गेंदबाजी के बदौलत ही श्रीलंकाई टीम को टीम इंडिया ने 50 रनों के स्कोर पर ही समेट दिया। वहीं इस खिताबी मुकाबले को 37 गेंद में ही बिना विकेट खो ही अपने नाम कर लिया। मैच में जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा सिराज खान की हो रही है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार से लेकर राजनेताओं तक सिराज खान के प्रदर्शन की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी सिराज खान की तारीफ की।
‘सिराज आप एक मार्वल अवेंजर हैं’
टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए सिराज की बेहतरीन बोलिंग की तारीफ़ की और लिखा कि, मुझे नहीं लगता कि मैं इससे पहले अपने विरोधियों को लेकर अपने दिल को रोते हुए महसूस किया। ऐसा लगता है कि उनपर किसी सुपरनेचुरल शक्ति का प्रयोग किया गया। सिराज आप एक मार्वल अवेंजर हैं।
फैंस ने कर दी ये बड़ी मांग
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद फैंस ने पत्र प्रतिक्रिया देने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई। इसी में से एक फैन ने उनसे खास मांग करते हुए सिराज को SUV गाड़ी गिफ्ट करने की बात लिखी। इस ट्विट पर उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए जो लिखा उससे सभी फैंस काफी खुश हो गए। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, यह किया जा चुका है।
यह गेंदबाजी प्रदर्शन किसी एक मैच में चौथा सर्वश्रेष्ठ है
मोहम्मद सिराज को साल 2021 में आनंद महिंद्रा ने थार गाड़ी गिफ्ट की थी। एशिया कप 2023 में सिराज का नई और पुरानी दोनों गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। फाइनल मुकाबले से पहले वह टूर्नामेंट में अधिक विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। हालांकि, इस मैच में उनकी लय और रफ्तार ने फैंस का दिल जीत लिया। अब भारतीय वनडे इतिहास में मोहम्मद सिराज का यह गेंदबाजी प्रदर्शन किसी एक मैच में चौथा सर्वश्रेष्ठ है।