Ajab Gaja Story: हम अपने आसपास अक्सर चोरी की घटना देखते और सुनते रहते हैं। छोटे-छोटे सामान से लेकर बड़े-बड़े और महंगे महंगे समान तक की चोरी की खबरें प्रायः आती रहती है। लेकिन मध्यप्रदेश से एक ऐसी चोरी की घटना सामने आई है, जिसे सुनने के बाद लोग हंस रहे हैं। वहीं इस चोरी की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। लोग इस वीडियो को देख कर चौक गए। तो चलिए आपको हम विस्तार से बताते हैं इस अजब गजब चोरी की घटना के बारे में क्यों इसकी इतनी चर्चा हो रही है।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में 150 रूपए की नमक की चोरी की घटना इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। यह घटना तब और मजेदार हो जाता है। जब इस पूरी घटना को अंजाम देते हुए चोर कैमरे में कैद हो गया। चोरी का ये वीडियो जब से सामने आया है लोग उसे देखकर सोच रहे हैं कि ऐसे भी चोर होते हैं क्या? जो 15 लाख की गाड़ी से 150 रूपए के सामान की चोरी करने के लिए आए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार से चार युवक पहुंचें नमक की चोरी करने
इस वीडियो में चार युवक लग्जरी कार से आए और एक दुकान के पास रुक गए। वीडियो में युवक कार के पास बैठ कर बातें करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक युवक दुकान से बाहर रखी नमक की बोरियों को उठाकर कार की डिक्की में डालता नजर आ रहा है। युवक ने तीन बोरियां गाड़ी में डाल दीं। थोड़ी देर बाद नमक की चोरी कर सभी युवक फरार हो गए। हालांकि इस घटना में चोरों को यह पता नहीं था कि यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जिसके बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया।
अजब गजब चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
चोरों के लाखों की गाड़ी में आकर 150 रूपए की नमक की बोरियां चुरा कर ले जाने के बाद सुबह दुकानदार जैसे ही दुकान पर पहुंचा और उसने सीसीटीवी फुटेज देखा तो चकित रह गया। इसके बाद उसने फुटेज को सोशल मीडिया पर डाल दिया। यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस के पास कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।